Vivo ने अपना वया स्मार्ट फोन Vivo Y28 5G को भारत हैं लॉन्च कर दिया है, ये एक Y सिरीज़ का स्मार्ट फोन है जोकि 5G को सपोर्ट करने वाला है। इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाल़ हैं।
जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में डिटेल से बात करने वाले हैं, तो चलिए एक एक करके उन सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Vivo Y28 5G launch date in India
भारत में इसे आज ही लॉन्च किया है ये फोन Vivo Y27 सीरीज़ का अपग्रेड वर्जन है, इस फोन को 2023 में ही लॉन्च किया गया था, उसी का ये नया वैरिएंट है।
ये फोन 3 वैरिएंट में आपको मिलने वाला है। जिसमें 50MP का जबरदस्त कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
Also Read- Redmi Note 13 Pro Plus और OnePlus Nord 3 में कौन है बेहतर यहाँ देखें पूरा डिटेल कंम्पैरीजन?
Vivo Y28 5G Specifications
इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किये गए हैं, जिनमे 5000mAh की बैटरी, तो वहीं शानदार कैमरा मिलने वाला है-
Vivo Y28 5G डिस्प्ले?
Vivo Y28 5G में आपको 6.56-inch IPS LCD डिस्प्ले दिया जायेगा, जो HD+ (1612 × 720 pixel) के रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में आपको एक बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जोकि विडियो और गेम खेलने में बेहतर है। इस फोन के ब्राइटनेस को आप 840 निम्न तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y28 5G कैमरा?
Vivo Y28 5G के इस फोन में आपको 50MP के कैमरा के अलावा 2MP का एक सेकेंडरी कैमरा भी मिलता है, जोकि फोटो और विडियो को बेहतर तरीके से बनाता है।
इस फोन में आपको LED Flash लाइट मिलेगी, इसके अलावा सेल्फी खिंचने और विडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।
Vivo Y28 5G रैम और स्टोरेज?
इस फोन में आपको 3 वैरिएंट के रैम मिलने वाले हैं जिसमें 4GB, 6GB और 8GB का रैम मिलेगा, तो वहीं सभी वैरिएंट में आपको 128GB का स्टोरेज भी मिलेगा। जोकि आपके फोटो और विडियो को स्टोरेज करने के लिए काफी है, और ये रैम आपको तेज बनाने में भी मदद करेगा। आप इस फोन में अलग से 1 टेरा बाइट तक का स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
Vivo Y28 5G बैटरी?
इस फोन का एक और शानदार फीचर है इसकी बैटरी क्योंकि आज के समय में लोग ज्यादा ज्यादा समय तक चलने वाला फोन चाहिए होता है, और ऐसा फोन भी चाहिए जोकि फॉस्ट चार्ज हो सके, तो इस फोन में 5000mAh की शानदार लिथियम ऑयन बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप C चार्जर मिलेगा। जो आपके फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज करने वाला है।
Vivo Y28 5G कनेक्टिविटी?
इस फोन में आपको 4G सपोर्ट के साथ ही साथ 5G सपोर्ट भी मिलेगा, इसके अलावा इस फोन मेम ब्लूटूथ v5.1, वाईफाई GPS की कनेक्टिविटी मिलती है। इस फोन का वजन 186 ग्राम रहने वाला है।
Also Read- OnePlus 12R का भारत मे प्राइस फीचर्स & स्पेसिफिकेशन
Vivo Y28 5G Price In India
क्योंकि इस फोन के 3 वैरिएंट लॉन्च हो गये हैं इसलिए इन तीनों की कीमत भी अलग अलग है जैसे Vivo Y28 5G 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13999 रूपये रखी गई है, तो वहीं Vivo Y28 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 15999 रूपये रखी गई है और इंक में Vivo Y28 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 16999 रूपये रखी गई है।
आप इस फोन को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या Vivo की ऑफिशयल साइट से आर्डर कर सकते हैं। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें।