Vivo बहुत ही जल्द अपनी Y सीरीज़ का नया फोन Vivo Y100 5G लॉन्च कर सकता है, इस नये लॉन्च के तहक कंपनी Vivo Y100 GT को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी गुगल प्ले कंसोल की वेबसाइट पर इस फोन के फीचर्स और रेंडर्स के साथ देखे दाने से हुई है।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम लोग Vivo Y100 GT के सभी फीचर्स के बारे में डिटेल से बात करते हैं।
Vivo Y100 GT
इस फोन के गुगल प्ले कंसोल में लिस्ट होने की वजह से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फोन बहुत ही जल्द आपको मार्केट में देखने को मिलने वाला है।
इस फोन को गुगल प्ले कंसोल पर मॉडल नम्बर PD2314 के साथ लिस्ट किया गया है, हम आपको बता दें कि बहुत ही जल्द आपको इस फोन के बारे में Vivo की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी मिलने वाली है।
Also Read- Poco X6 Pro भारतीय बाजार में इस दिन आ रहा है गदर मचाने यहाँ देखें प्राइस और स्पेसिफिकेशन?
Vivo Y100 GT स्पेसिफिकेशन?
अगर हम इस फोन के सभी फीचर्स की बात करें तो अभी इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन गुगल प्ले कंसोल पर जो जानकारी लिपि हुई है हम उसके बारे में यहाँ आपको बताने जा रहे हैं-
Vivo Y100 GT डिस्प्ले?
अगर हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस फोन में
1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 480 DPI के साथ स्क्रीन डेंसिटी के साथ डिस्प्ले मिलने वाला है।
Vivo Y100 GT रैम और स्टोरेज?
इस फोन में आपको 12GB तक का रैम देखने को मिल सकता है, हालांकि इस लिस्ट में आपको स्टोरेज की जानकारी नहीं दी गई है।
Vivo Y100 GT प्रोसेसर?
इस फोन में आपको MediaTek MT6896 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जिसमें 3.1GHz पर चलने वाला Cortex A78 कोर, 3GHz पर 3 Cortex-A78 कोर और 2GHz पर 4 Cortex-A55 कोर देखने को मिलेगा, जोकि फोन को बहुत ही शानदार बना देगा।
इस बात की भी पूरी संभावना है कि फोन में आपको Dimensity 8200 प्रोसेसर मिल सकता है, इस फोन में आपको Mali-G610 GPU जीपीयू ऑनबोर्ड मिलेगा।
Vivo Y100 GT ऑपरेटिंग सिस्टम?
इस फोन में आपको Android 13 देखने को मिलने वाला है। इन सब के अलावा अभी इस फोन की और कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। हालांकि कंपनी ने पिछले साल ही Vivo Y100i फोन को मार्केट में लॉन्च किया था जहाँ कंपनी ने उस फोन में 6.64 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया था।
इसके अलावा कंपनी ने उस फोन में 12GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज भी दिया था। इसके अलावा 50MP का एक मुख्य कैमरा और 2MP का सपोर्टिंग कैमरा दिया था। उम्मीद है कि Vivo Y100 GT में इससे बेहतर फीचर्स लोगों को मिलने वाला है, अब देखना होगा कि इस फोन में कितना बेहतर फीचर मिलता है।
अगर आपको हमारा यो आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको लेटेस्ट आने वाले मोबाइल की जानकारी मिलती रहे।