vivo V27 vs vivo S16

vivo V27 मे आपको 8GB RAM के साथ मीडिया टेक डिमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे 6.78 इंच की डिस्प्ले और 4600 MAH की बैटरी मिलती है फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड v13 कस्टम UI Funtouch OS पर काम करता हैvivo V27 vs vivo S16
image credit vivo

vivo V27 vs vivo S16 स्पेसिफिकेशन

vivo V27 मे आपको 8GB RAM के साथ मीडिया टेक डिमेंसिटी 7200 प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे 6.78 इंच की डिस्प्ले और 4600 MAH की बैटरी मिलती है फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड v13 कस्टम UI Funtouch OS पर काम करता है

vivo S16 मे आपको 8 GB RAM के साथ स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे 6.78 इंच की डिस्प्ले और 4600 MAH की बैटरी मिलती है फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड v13 कस्टम UI ओरिजिन OS पर काम करता है

vivo V27 vs vivo S16 डिस्प्ले

vivo V27 मे आपको 6.78 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 120 HZ रिफ्रेश रेट भी मिलता है यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल रिसोलूशन, 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो, और 388 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है

vivo S16 मे भी आपको 6.78 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले मे आपको 120 HZ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलती है यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल रिसोलूशन, 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 388 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है

vivo V27 vs vivo S16 कैमरा सेटअप

vivo V27 मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा,8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिलता है कैमरे मे आपको IMX766 Exmor-RS CMOS सेंसर और LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है कैमरे मे आपको OIS फीचर भी मिलता है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए vivo V27 मे 50 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

vivo S16 मे भी आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है vivo S16 मे 64 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिलता है कैमरे मे आपको CMOS इमेज सेंसर और रिंग LED फ़्लैश लाइट मिलती है कैमरे को OIS से लेस किया गया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए vivo S16 मे आपको 50 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है कैमरे मे आपको डूअल LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है

vivo V27 vs vivo S16 बैटरी

vivo V27 मे 4600 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 66 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 19 मिनट मे 50% चार्ज हो जाता है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलती है

vivo S16 मे भी आपको 4600 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए vivo S16 मे 66 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन भी 19 मिनट मे 50% चार्ज जाता है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

vivo V27 vs vivo S16 स्टोरेज

दोनों फ़ोन्स मे आपको 128 GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है

vivo V27 vs vivo S16 Network & कनेक्टिविटी

vivo V27 मे आपको डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G 4G 3G 2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे आपको वाइफई 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है vivo V27 की डिस्प्ले मे आपको ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है

vivo S16 मे भी आपको डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर 5G 4G 3G 2G का आनद ले सकते है फ़ोन मे आपको वाइफई 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है vivo S16 की डिस्प्ले मे आपको ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है

Leave a comment