Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M14 मे आपको 4GB RAM के साथ सैमसंग एक्सनोस 1330 प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले और 6000 MAH की बैटरी दी गई है फ़ोन मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है यह फ़ोन एंड्राइड v13 सैमसंग one UI पर काम करता है
Samsung Galaxy F14 5G मे आपको भी आपको 4 GB RAM के साथ सैमसंग एक्सनोस 1330 प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे आपको डूअल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलत है फ़ोन मे आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले और 6000 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है यह फ़ोन सैमसंग one UI पर काम करता है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G प्राइस
Samsung Galaxy M14 को आप amazon से 13,490 मे खरीद सकते है और Samsung Galaxy F14 5G को आप सैमसंग शॉप से 14,490 का खरीद सकते है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G डिस्प्ले
Samsung Galaxy M14 मे आपको 6.6 इंच की PLS एलसीडी डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले मे 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है यह डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सेल रिसोलूशन, 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो, और 400 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है
Samsung Galaxy F14 5G मे भी आपको 6.6 इंच की PLS एलसीडी डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 90 HZ रिफ्रेश रेट भी मिलता है यह डिस्प्ले 1080×2408 पिक्सेल रिसोलूशन 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 400 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए आपको गोरीला ग्लास सपोर्ट भी मिलती है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G कैमरा
Samsung Galaxy M14 मे आपको ट्रिपल रियर कैमर सेटअप मिलता है इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा और 2 ही मेगा पिक्सेल का देपथ कैमरा मिलता है कैमरे मे आपको LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
Samsung Galaxy F14 5G मे आपको डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें आपको 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है कैमरे मे आपको LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए आपको 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G बैटरी
Samsung Galaxy M14 मे आपको 6000 MAH की बैटरी मिलती है एक बार फुल चार्ज होने पर यह 58 घंटे तक चल सकती है बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 25 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलती है
Samsung Galaxy F14 5G मे भी 6000 MAH की बैटरी मिलती है बैटरी को चार्ज करने के लिए 25 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G स्टोरेज
Samsung Galaxy M14 मे आपको 128 GB स्टोरेज मिलती है जिस आप मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है
Samsung Galaxy F14 5G मे भी आपको 128 GB स्टोरेज मिलती है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है
Samsung Galaxy M14 vs Samsung Galaxy F14 5G Network & कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy M14 मे आपको डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G 4G 3G 2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे आपको वाइफई 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, blutoothv5.2, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलती है फ़ोन के साइड मे आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है
Samsung Galaxy F14 5G मे भी आपको डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G 4G 3G 2G का आनद ले सकते है मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.2, वाइफई 5, और जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है फ़ोन के साइड मे आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है