हेलो दोस्तों सैमसंग कंपनी ने Samsung Galaxy A05 को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 9999 रूपये है आइये जानते है Samsung Galaxy A05 के प्राइस,स्पेसिफिकेशन, लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे मे
Samsung Galaxy A05 price
Samsung Galaxy A05 की कीमत की बात करें तो यह फ़ोन दो वेरिएंट्स मे लॉन्च किया गया है इसके 4GB RAM + 64GB वेरिएंट्स की कीमत 9,999 रूपये है और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत 12,499 रूपये है यह फ़ोन लाइट ग्रीन , सिल्वर और ब्लैक कलर मे खरीदने के लिए उपलब्ध है SBI credit कार्ड से खरीदने पर 1000 का डिस्काउंट भी पा सकते है
Samsung Galaxy A05 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A05 मे MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है (50 MP + 2 MP) रियर कैमरा सेटअप मिलता है 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 5000 MAH की बैटरी मिलती है और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइव V13 पर काम करता है
डिस्प्ले :Samsung Galaxy A05 मे 6.7 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 720 x 1600 पिक्सेलस रिसोलूशन,20:9 और 262 ppi के साथ आती है इसका वजन मात्र 195 ग्राम है
कैमरा :Samsung Galaxy A05 मे डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगा पिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस मिलता है 2 मेगा पिक्सेल वाला f/2.4 अपर्चर वाला देपथ लेंस मिलता है कैमरा मे LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन मे 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
बैटरी : फ़ोन मे 5000 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है
नेटवर्क & कनेक्टिविटी : फ़ोन मे डूअल सिम स्लॉट मिलता है यह फ़ोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है फ़ोन मे आप 4G,3G,2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे wifi 5, मोबाइल हॉटस्पॉट,ब्लूटूथ v5.3 जैसे फीचर्स भी मिलते है फ़ोन मे आपकों फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है