POCO X6 Pro सीरीज़ को 11 जनवरी के दिन शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जायेगा, इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 64MP का शानदार कैमरा मिलेगा।
POCO X6 Pro लॉन्च डेट?
Poco X6 Pro को भारत सहित पूरी दुनिया में 11 जनवरी के दिन लॉन्च किया जायेगा, इस सीरीज़ में आपको 2 बेहतरीन फोन देखने को मिलने वाले हैं, जिनमें शामिल है POCO X6 और POCO X6 Pro आज के इस आर्टिकल में हम आपको POCO X6 Pro के बारे में डिटेल से बताने वाले हैं
नए फोन POCO X5 और POCO X5 Pro की जगह लेंगे, जो फरवरी 2023 में रिलीज़ किए गए थे। 11 जनवरी को आने वाले POCO X6 Pro में आपको कई बेहतरीन फीचर्स जैसे कैमरा, बैटरी बैकअप डिस्प्ले जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे तो चलिए एक एक करके सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं
Also Read-Tecno Pop 8 8GB रैम और 5000mAh बैटरी वाला फोन 6000 से भी कम कीमत में यहाँ देखें फीचर्स
POCO X6 Pro Specifications
इस फोन में आपको कई कमाले के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें शामिल है 5000mAh की बैटरी, 64MP का शानदार कैमरा और बहुत कुछ-
POCO X6 Pro डिस्प्ले?
कंपनी ने घोषणा की कि POCO X6 Pro में एक 1.5k AMOLED पैनल होगा जिसमें 120 हर्ट्ज तक की रीफ्रेश रेट होगी। इस फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का गजब का डिस्प्ले मिलेगा जिस पर आप आसानी से विडियो और गेम भी खेल पायेंगे।
POCO X6 Pro कैमरा?
एक्स पर किये गये एक पोस्ट में, POCO इंडिया ने खुलासा किया कि POCO X6 Pro में Optical Image Stabilisation (OIS) का सपोर्ट मिलेगा इसके साथ 64 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा सेंसर से लैस होगा। इस फोन में आप तो ट्रिपल रीयर कैमरा सिस्टम भी 2x लॉसलेस इन-सेंसर ज़ूम का भी फायदा मिलेगा।
इसके अलावा 8MP का Ultrawide Sensor और 2MP का macro shooter भी इस फोन में देखने को मिलेगा।
POCO X6 Pro रैम और स्टोरेज?
POCO के इस सीरीज़ में आपको 12GB तक का रैम और 512GB तक का स्टोरेज भी देखने को मिलेगा, जिससे आप ज्यादा मात्रा में फोटो और विडियो को अपने फोन में स्टोर कर पायेंगे।
POCO X6 Pro बैटरी और चार्जर?
इस फोन की एक और खास बात है इसकी बैटरी आपको इस फोन में 5000mAh की लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी जिसको चार्ज करने के लिए आपको लगभग 67W का फॉस्ट चार्जर दिया जायेगा, जो इस फोन को कुछ ही मिनटों में ही पूरा चार्ज कर देगा।
POCO X6 Pro प्रोसेसर?
ये फोन Android 14 पर काम करेगा इस फोन में आपको Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट लगी हुई मिलेगी जो इस फोन को तेजी काम करने में मदद करेगी। इसमें आपको Octa-core 3.35 GHz का जबरदस्त प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा आपको इसमें कंपनी का नया HyperOS मिलेगा।
Also Read- Vivo Y28 5G भारत में हुआ लॉन्च आइये जानते है फ़ोन के प्राइस स्पेसिफिकेशन & फीचर्स के बारे
POCO X6 Pro की भारत में कीमत?
इस फोन की कीमत की बात की जाये तो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत करीब 30 हजार रूपये के आसपास रहने वाली है, इस फोन को आप ब्लैक, यलो, और ग्रे कलर में खरीद पायेंगे।
आप इस फोन के लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट या फिर अमेजॉन के अलावा आप इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी खरीद पायेंगे।
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके।