Oppo reno pro स्पेसिफिकेशन
Oppo reno pro मे 12 GB RAM और क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगा पिक्सेल कर फ्रंट कैमरा मिलता है 4600 MAH की बैटरी और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v13 कस्टमर UI कलर्स OS पर काम करता है
OPPO Reno10 Pro डिस्प्ले
OPPO Reno10 Pro मे 6.7 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 120 HZ रिफ्रेश रेट,950 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट भी मिलती है यह डिस्प्ले 1080 x 2412 पिक्सेलस रिसोलूशन 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 394 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है फ़ोन का वजन मात्र 185 ग्रामस है फ़ोन को आप सिल्वरी ग्रे , ग्लोस्सी पर्पल कलर्स मे खरीद सकते है
OPPO Reno10 Pro कीमत और उपलब्धता
OPPO Reno10 Pro के 12 GB + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹39,999 है OPPO Reno10 Pro की सेल अमेज़न , फ्लिपकार्ट और क्रोमा पर 13 जुलाई से शुरू हो गई थी अभी फ़ोन पर बहुत से ऑफर्स चल रहे है
OPPO Reno10 Pro कैमरा
OPPO Reno10 Pro मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगा पिक्सेल f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस मिलता है 8 मेगा पिक्सेल f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है 32 मेगा पिक्सेल f/2.0 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस मिलता है कैमरे मे (OIS) सपोर्ट और LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है कैमरे से 30 एफपीएस पर 4k वीडियो रिकॉडिंग भी कर सकते है सेल्फी और वीडियो रिकॉडिंग के लिए 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
OPPO Reno10 Pro बैटरी
OPPO Reno10 Pro मे 4600 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को चार्ज करने के लिए 80 वॉट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है कम्पनी ने दावा किया है की यह फ़ोन 10 मिनट मे 48% चार्ज हो जाता है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है
OPPO Reno10 Pro ram और स्टोरेज
OPPO Reno10 Pro मे 12GB RAM LPDDR4X और 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है
OPPO Reno10 Pro नेटवर्क & कनेक्टिविटी
OPPO Reno10 Pro मे डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G,4G,3G,2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे वाइफई 6, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए फ़ोन के साइड मे फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है
4 thoughts on “OPPO Reno10 Pro का भारत मे प्राइस, स्पेसिफिकेशन & फीचर्स”