OPPO A79 5G का भारत मे प्राइस, स्पेसिफिकेशन & फीचर्स

हेलो दोस्तों ओप्पो कम्पनी ने OPPO A79 5G को लॉन्च किया है आज फ़ोन OPPO A79 5G के प्राइस,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मे बताएँगे

OPPO A79 5G स्पेसिफिकेशन

फ़ोन मे 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6020 MT6833प्रोसेसर मिलता है फ़ोन मे (50 MP + 2 MP) रियर कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 5000 MAH की बैटरी और 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v13 पर काम करता है

OPPO A79 5G डिस्प्ले

OPPO A79 5G मे 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले 90 HZ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है डिस्प्ले मे 680 निट्स ब्राइटनेस और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो मिलता है फ़ोन का वजन 193 ग्राम है यह फ़ोन मैस्टरी ब्लैक , ग्लोइंग ग्रीन कलर मे उपलब्ध है

OPPO A79 5G कैमरा

OPPO A79 5G मे डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें आपकों 50 मेगा पिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस मिलता है 2 मेगा पिक्सेल का f/2.4अपर्चर वाला देपथ लेंस मिलता है कैमरे मे LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है फ़ोन मे सेल्फी और वीडियो कालिंग के 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

OPPO A79 5G बैटरी

फ़ोन मे 5000 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 30 मिनट ने 51% चार्ज हो जाता है usb टाइप सी पोर्ट मिलता है

OPPO A79 5G स्टोरेज

फ़ोन मे 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज मिलती है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते है UFS2.2 स्टोरेज मिलती है

फ़ोन मे आपकों डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G,4G,3G,2G का आनद ले सकते है फ़ोन मे wifi 6, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3 जैसे फीचर्स भी मिलते है

Leave a comment