OnePlus Nord CE 3 Lite 5G review in hindi

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मे आपको 8gb ram के साथ Qualcomm स्नेपड्रैगन 695 का प्रोसेसर मिलता है इसमें बैक मे आपको तीन कैमरे मिलते है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन 16 मेगा पिक्सेलस का फ्रंट कैमरा मिलता है फ़ोन मे आपको 5000 mah की बैटरी मिलती है 6.72 इंचेस की डिस्प्ले मिलती है इसका ऑपरेटिंग सीस्टम एंड्राइड v13 कस्टम ui oxygen OS पर काम करता है

image credit one plus

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Launch Date Price in india

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G 4 अप्रैल को लॉन्च हुआ था 11 अप्रैल से इसकी बिक्री शुरू हो गई थी यह फ़ोन दो मेमोरी मॉडल मे उपलब्ध है इसके 8GB ram और 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रूपये है इसके 8GB ram और 256 स्टोरेज की कीमत 21,999 है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G परफॉरमेंस और डिस्प्ले

इसकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी है इसकी चिपसेट Qualcomm स्नेपड्रैगन 695 के साथ लॉन्च किया गया है इसमे ग्राफ़िक्स अड्रेनो 619मिलते है इसमे आपको 8 gb ram LPDDR4X मिलती है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G डिज़ाइन

इसकी हाइट 165.5 mm है इसकी Width 76 mm है इसकी थिकनेस 8.3 mm है इसका वेट 195 ग्रामस है इसका बिल्ड मटेरियल बैक : प्लास्टिक कलर्स पेस्टल लाइम , क्रोमेटिक ग्रे है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कैमरा सेटअप

इसका रियर कैमरा सेटअप ट्रिपल है इसका रियर प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेलस का है सेकेंडरी कैमरा 2 मेगा पिक्सेलस का है इसका तीसरा कैमरा भी 2 मेगा पिक्सेलस का है कैमरे मे आपको फ़्लैश लाइट भी मिलती है इसका image रिज्यूलेशन 12000×9000 है इसमे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सेलस का फ्रंट कैमरा दिया गया है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G बैटरी

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मे आपको 5000 mah की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है इसमें आपको 67 वाल्ट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है आपका फ़ोन 30 मिनट मे 80% चार्ज हो जायेगा इसमें आपको usb c पोर्ट भी मिलता है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कनेक्टिविटी

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मे आपको डूअल सिम सपोर्ट मिलता है दोनों मे आप 5g और 4g नेटवर्क का आनंद ले सकते है फ़ोन मे आपको 9 5g बैंड मिलते है इसके अलावा आपको फ़ोन मे wifi 5 , mobile hotspot, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस, usb चार्जिंग जैसे कनेक्टिविटी भी मिलती है

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G सेंसर और मल्टीमीडिया

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G मे आपको Fm रेडियो नहीं मिलता लाउड स्पीकर मिलता है ऑडिया जैक 3.5 mm मिलता है फिंगर प्रिंट सेंसरस मिलता है इसके अलावा लाइट सेंसर , प्रोक्सिमटी सेंसर , एक्सेलेरोमीटर , कंपस , गयरोस्कोप जैसे सेंसर भी मिलते है

4 thoughts on “OnePlus Nord CE 3 Lite 5G review in hindi”

Leave a comment