Motorola Razr 40 Ultra review in hindi

हेलो दोस्तों Motorola Razr 40 अल्ट्रा लॉन्च हो गया है इसके प्राइस स्पेशफिकेशन & फीचर्स के बारे मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे हम ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी अपने ब्लॉग techbrother.in पर शेयर करते रहते है

Motorola Razr 40 Ultra स्पेसिफिकेशन

Motorola Razr 40 Ultra मे आपको 8 GB RAM के क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 प्रोसेसर मिलता है डूअल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 3800 MAH की बैटरी मिलती है 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v13 पर काम करता है डिस्प्ले मे अड्रेनो 730 ग्राफ़िक्स मिलते है

यह भी पढ़े :Whatsapp new featuer update : QR कोड की मदद से एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन मे कर सकेंगे चैट ट्रांसफर आइये जानते है

Motorola Razr 40 Ultra display

Motorola Razr 40 Ultra मे 6.9 इंचेस की p-ऑल्ड डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 165 HZ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है यह डिस्प्ले 1080 x 2640 पिक्सेल रिसोलूशन,22:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 413 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे 1400 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है फ़ोन का वजन 184.5 ग्रामस है यह फोन Viva Magenta, Infinite Black कलर्स मे आता है

Motorola Razr 40 Ultra कैमरा सेटअप

Motorola Razr 40 Ultra मे आपको डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 12 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगा पिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है कैमरे मे (OIS) सपोर्ट मिलता है कैमरे मे LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन मे 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

यह भी पढ़े :OnePlus Nord CE 3 Lite 5G review in hindi

Motorola Razr 40 Ultra battery

Motorola Razr 40 Ultra मे 3800 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

Motorola Razr 40 Ultra storage

Motorola Razr 40 Ultra मे 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है

Motorola Razr 40 Ultra Network & कनेक्टिविटी

Motorola Razr 40 Ultra मे डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर 5G,4G,3G,2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे वाइफई 6E, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस जैसे फीचर भी मिलते है फ़ोन के सिक्योरिटी के लिए फ़ोन के साइड मे आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है

1 thought on “Motorola Razr 40 Ultra review in hindi”

Leave a comment