7000 रुपए से भी कम मे Infinix Smart 8 13 जनवरी को लॉन्च आइये जानते है फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे मे

Image credit infinix

Infinix Smart 8 के स्पेसिफिकेशंस

फ़ोन मे Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है (13 MP + 0.3 MP) रियर कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट मिल्ता है 5000 MAH की बैटरी और 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v13 पर काम करता है

डिस्प्ले : फोम मे 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले मे 90 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है यह डिस्प्लै 720 x 1612 पिक्सेलस रिसोलूशन, 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और Pixel Density267 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है यह फ़ोन टिम्बर ब्लैक , गैलेक्सी वाइट , क्रिस्टल ग्रीन , शिनय गोल्ड कलर मे उपलब्ध है

कैमरा : फ़ोन मे डूअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 13 मेगा पिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस मिलता है 0.3 मेगा पिक्सेल का देपथ लेंस मिलता है कैमरे मे रिंग led फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

बैटरी : 5000 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है टाइप सी पोर्ट मिलता है

स्टोरेज : फ़ोन मे 128 GB स्टोरेज मिलती है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 512 GB तक बढ़ा सकते है

नेटवर्क & कनेक्टिविटी : यह फ़ोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है आप इस से 4G नेटवर्क का ही इस्तेमाल कर सकते है फ़ोन मे wifi 5,मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.0 और फ़ोन के साइड मे आपकों फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है

Leave a comment