हेलो दोस्तों Infinix Note 40 Pro सीरीज 12 अप्रैल को भारतीय बाजार मे लॉन्च होने वाली है इस सीरीज मे Infinix Note 40 Pro और Infinix Note 40 Pro plus लॉन्च होने वाले है इस सीरीज के साथ आपकों मिल सकते है 4999 रूपये की प्रोडक्ट मुफ्त आइये जानते है फ़ोन के प्राइस स्पेसिफिकेशन और आपकों कैसे मिलेंगे 4999 रुपये के प्रोडक्ट मुफ्त
इंफीनिक्स नोट 40 प्रो सीरीज अर्ली बर्ड ऑफर
1.Infinix Note 40 Pro सीरीज मे अर्ली बर्ड का ऑफर मिलता है
2.Infinix Note 40 Pro मोबाइल के साथ 4999 रूपये की MagKit मुफ्त मिल सकती है
3. ध्यान रहे की यह ऑफर केवल फ़ोन के लॉन्च वाले दिन ही रहेगा जो भी फ़ोन को लॉन्च वाले दिन ही खरीदेगा जो 4999 रूपये की magkit फ्री मिलेगी
4. इस magkit मे 3,020mAh इंफीनिक्स magpower पावर बैंक मिल सकता है
5. इंफीनिक्स सीरीज की दोनों फ़ोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते है
Infinix Note 40 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले : फ़ोन मे 6.78 इंच की कवर्ड अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले मे आपकों 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है जोकि डिस्प्ले को काफी स्मूद बनता है
प्रोसेसर : सीरीज के दोनों फ़ोन मे MediaTek Dimensity 7020 चिपसेटप्रोसेसर मिलता है
कैमरा : Infinix Note 40 Pro सीरीज मे 108 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है और सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
चार्जिंग सपोर्ट : फ़ोन मे एक नई x1 चिता चिप मिलेगी जो फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करती है
बैटरी :Infinix Note 40 Pro मे 5000 MAH की बैटरी मिलेगी जो की 45 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जबकि Infinix Note 40 Pro plus मे 100 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है और 4600 MAH की बैटरी मिलती है