अब फोल्डबल लैपटॉप भी होने लगे लॉन्च HP ने लॉन्च किया HP Spectre Foldable लैपटॉप

हेलो दोस्तों अपने फोल्डबल फ़ोन देखे होंगे लेकिन अब फोल्डबल लैपटॉप्स भी लॉन्च हो रहे है सबसे पहले asus ने अपना फोल्डबल लैपटॉप्स लॉन्च किये थे लेकिन अब HP ने भी लैपटॉप्स लॉन्च किया है इसमें आपको टच स्क्रीन मिलेगी है अब तक का यह 17 इंच स्क्रीन वाला सबसे पतला लैपटॉप है लैपटॉप के साथ डिटैचेबल कीबोर्ड भी मिलता है

HP Spectre Foldable की कीमत

कम्पनी ने इसे सिर्फ एक ही कलर मे लॉन्च किया है कम्पनी ने इसे अभी सिर्फ अमेरिकी बाजार मे लॉन्च किया है इसकी कीमत 4999.99 डॉलर यानि 4,15,600 रुपये है HP Spectre Foldable की सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी अभी इसे सिर्फ प्री आर्डर किया जा सकता है

HP Spectre Foldable फुल स्पेसिफिकेशंस

HP Spectre Foldable को 15 सितम्बर को लॉन्च किया गया था इसको सिर्फ सलेट ब्लू कलर मे लॉन्च किया गया है यह Windows 11 पर काम करता है इसकी बैटरी 12 hours and 30 मिनट्स तक चल सकती है HP Spectre Foldable मे 17 इंच की 2560×1920 पिक्सल रिसोलूशन वाली टच स्क्रीन मिलती है इंटेल कोर आई7 ट्वेल्थ जेन प्रोसेसर मिलता है 16 GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है 5.3 ब्लूटूथ मिलता है वेब कैमरा, टचपैड,इंटरनल माइक और स्पीकर 4 जैसे फीचर्स भी मिलते है

Leave a comment