हेलो दोस्तों सैमसंग ने Galaxy A35 5G लॉन्च किया है फ़ोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशन, रिलेज़ डेट, स्पेसिफिकेशन के बारे मे आज हम आपकों पूरी जानकारी देंगे
Galaxy A35 5G स्पेसिफिकेशन
फ़ोन मे Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है (50 MP + 8 MP + 5 MP) रियर कैमरा और 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 5000 MAH की बैटरी और 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v14 पर काम करता है
Galaxy A35 5G डिस्प्ले
Galaxy A35 5G मे 6.6 इंच की सुपर अमोलएड डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 19.5:9 रेश्यो,और 390 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरीला ग्लास मिलता है डिस्प्ले का रिफ्रेश 120 HZ है जो की काफ़ी अच्छा है यह फ़ोन,Awesome आइसब्लू , Awesome Lilac, Awesome नेवी कलर मे अवेलेबल है
Galaxy A35 5G कैमरा
फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है 5 मेगा पिक्सेल मैक्रो कैमरा मिलता है कैमरे मे (OIS) फीचर्स भी मिलता है कैमरे मे LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है फ़ोन मे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
Galaxy A35 5G बैटरी
Galaxy A35 5G मे 5000 MAH की li-ion बैटरी मिलती है 24 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है टाइप सी पोर्ट मिलता है
Galaxy A35 5G स्टोरेज
Galaxy A35 5G मे 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ा सकते है
नेटवर्क & कनेक्टिविटी
फ़ोन मे आप 5G,4G,3G,2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे wifi 6ेेE, ब्लूटूथ v5.3,स्ट्रीओ स्पीकर, लाउडस्पीकर और फोन की स्क्रीन में आपको ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर में मिलता है