हेलो दोस्तों apple कम्पनी ने apple iphone 15 series लॉन्च करदी है यह सीरीज 22 सितम्बर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी आज हम apple iphone 15 और apple iphone 15 प्रो का कंपैरिजन करेंगे बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट मे
Apple iPhone 15 vs Apple iPhone 15 Pro स्पेसिफिकेशन
Apple iPhone 15 मे Apple A16 Bionic प्रोसेसर मिलता है और Apple iPhone 15 Pro मे Apple A17 Pro प्रोसेसर मिलता है दोनों ही फ़ोन्स मे 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है iphone 15 मे (48 MP + 12 MP) रियर कैमरा मिलता है और iphone 15 मे (48 MP + 12 MP + 12 MP) रियर कैमरा सेटअप मिलता है दोनों ही फ़ोन्स मे 12 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है दोनों फ़ोन्स मे 128 GB स्टोरेज मिलती है यह दोनों फ़ोन्स iOS v17 पर काम करती है
Apple iPhone 15 vs Apple iPhone 15 Pro डिस्प्ले
दोनों फ़ोन्स मे 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 1179 x 2556 पिक्सेलस रिसोलूशन,19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो, और 461 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे 2000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है Apple iPhone 15 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और Apple iPhone 15 Pro 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है
Apple iPhone 15 ब्लैक, ब्लू,ग्रीन,पिंक,येलो कलर मे उपलब्ध है और Apple iPhone 15 Pro ब्लैक टाइटेनियम,वाइट टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम कलर मे उपलब्ध है
Apple iPhone 15 vs Apple iPhone 15 Pro कैमरा
Apple iPhone 15 मे डूअल रियर कैमरा मिलता है इसमें 48 मेगा पिक्सेल का f/1.6 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर मिलता है 12 मेगा पिक्सेल का f/2.4 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है कैमरे को OIS से लेस किया गया है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 12 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
Apple iPhone 15 Pro मे भी 48 मेगा पिक्सेल का f/1.78 अपर्चर वाला प्राइमरी सेंसर मिलता है 12 मेगा पिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है 12 मेगा पिक्सेल का f/2.8 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस मिलता है कैमरे को OIS से लेस किया गया है इसमें भी 12 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है
Apple iPhone 15 vs Apple iPhone 15 प्रो बैटरी
दोनों ही फ़ोन मे टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है दोनों ही फ़ोन्स मे वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलती है