OnePlus 12R लॉन्च | OnePlus 12R का भारत मे प्राइस फीचर्स & स्पेसिफिकेशन

Imag credit oneplus

हेलो दोस्तों OnePlus 12R जल्द ही लॉन्च होने वाला है कंपनी का यह फ़ोन amazone पर नज़र आया है कपनी ने बतया है की वह OnePlus 12R को भारतीय बाजार मे 23 जनवरी को लॉन्च किया जायेगा OnePlus 12R के बाद OnePlus 12भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

OnePlus 12R के स्पेशफिकेशन्स

OnePlus 12 मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर मिलता है (50 MP + 8 MP + 2 MP) रियर कैमरा मिलता है और 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 5500 mAh की बैटरी और 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है

OnePlus 12R डिस्प्ले:फ़ोन मे 6.78 इंच की ऑल्ड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है फ़ोन की डिस्प्ले काफ़ी स्मूथ है यह डिस्प्ले 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 439 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास , गिलास Victus 2 मिलता है यह फ़ोन ब्लैक , आयरन ग्रे , कूल ब्लू कलर मे उपलब्ध है

OnePlus 12R कैमरा : फ़ोन मे ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है इसमें 50 मेगा पिक्सेल का f/1.8 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस मिलता है 8 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल लेंस मिलता है 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो लेंस मिलता है कैमरे को (OIS) फीचर्स से लेस किया गया है कैमरे मे LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 का फ्रंट कैमरा मिलता है

बैटरी : 5500 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है 100 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

स्टोरेज : फ़ोन मे 8GB RAM और 128 GB UFS4.0 स्टोरेज मिलती है

यह फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है फ़ोन मे wifi 5, मोबाइल हॉटस्पॉट,और ब्लूटूथ v5.2, लाउड स्पीकर,और फ़ोन की स्क्रीन मे ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है

Leave a comment