iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro:प्राइस, स्पेसिफिकेशन & फीचर्स

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro:प्राइस, स्पेसिफिकेशन & फीचर्स
image credit social midea

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 7 मे आपको 8GB RAM के साथ मीडिया टेक डिमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है 6.78 इंच की डिस्प्ले और 5000 MAH की बैटरी मिलती है iQOO Neo 7 मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है iQOO Neo 7 एंड्राइड v13 कस्टम UI Funtouch OS पर काम करता है डिस्प्ले मे आपको Mali-G610 MC6ग्राफ़िक्स मिलते है

POCO F5 Pro मे आपको 8GB RAM के साथ स्नेपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 प्रोसेसर मिलता हैPOCO F5 Pro मे आपको 6.67 इंच की डिस्प्ले और 5160 MAH की बैटरी मिलती है फ़ोन मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है यह फ़ोन एंड्राइड v13 कस्टम UI MIUI पर काम करता है डिस्प्ले मे आपको Adreno 730 ग्राफ़िक्स मिलते है

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro डिस्प्ले

iQOO Neo 7 मे आपको 6.78 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 120 HZ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलती है यह डिस्प्ले 1080×2400 पिक्सेल रिसोलूशन, 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 388 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे आपको 1300 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है

POCO F5 Pro मे 6.7 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है डिस्प्ले के साथ 120 HZ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट भी मिलती है यह डिस्प्ले 1400×3200 पिक्सेल रिसोलूशन,20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 526 PPI पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे आपको 1400 निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro camra setup

iQOO Neo 7 मे आपको 64 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगा पिक्सेल का देपथ कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिलता है कैमरे मे S5KGW3 Exmor-RS CMOS Sensor ISOCELL प्लस कैमरा सेंसर भी मिलता है कैमरे को OIS से लेस किया गया है कैमरे मे आपको LED फ़्लैश लाइट भी मिलता है iQOO Neo 7 मे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

POCO F5 Pro मे आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें आपको 64 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिलता है कैमरे मे OVB64B सेंसर मिलता है कैमरे OIS से लेस किया गया है कैमरे मे आपको डूअल कलर LED फ़्लैश लाइट भी मिलती हैPOCO F5 Pro मे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro बैटरी

iQOO Neo 7 मे 5000 MAH की बैटरी मिलती बैटरी को चार्ज करने के लिए 120 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 10 मिनट मे 50% चार्ज हो जाता है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

POCO F5 Pro मे आपको 5160 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है यह बैटरी 480 घंटे तक चल सकते है बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 67 वाल्ट क्विक चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 15 मिनट मे 50% चार्ज हो जाता है

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro स्टोरेज

iQOO Neo 7 मे 128 GB 3.1 UFS स्टोरेज मिलती है

POCO F5 Pro मे आपको 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है

iQOO Neo 7 vs POCO F5 Pro Network & कनेक्टिविटी

iQOO Neo 7 मे डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G 4G 3G 2G का आनंद ले सकते है फ़ोन मे वाइफई 5, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है फ़ोन की डिस्प्ले मे आपको फिंगर प्रिंट सेंसर भी मिलता है

POCO F5 Pro मे भी आपको डूअल सिम स्लॉट मिलता है दोनों सिम पर आप 5G 4G 3G 2G का आनद ले सकते है फ़ोन मे वाइफई 6 मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3 जीपीएस जैसे फीचर्स भी मिलते है POCO F5 Pro की डिस्प्ले मे ऑप्टिकल फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है

Leave a comment