3000 रूपये सस्ता हुआ Realme Narzo 70 Pro 5G आइये जानते है फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे मे

हेलो दोस्तों हाल ही मे रेआलमे ने Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च किया था इस पर ग्राहकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है अपनी सेल्स को और बढ़ाने के लिए कम्पनी ने फोन पर 3000 का डिस्काउट दिया है यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है आईए जानते हैं फोन के प्राइस स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स के बारे में

Realme Narzo 70 Pro 5G प्राइस और ऑफर

यह फ़ोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है इसका बेस वैरियंट 19,999 रूपये का था डिस्काउंट के बाद उसकी कीमत 17,999 रूपये रह गई है टॉप मॉडल 21,999 रूपये का था डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 19,999 रूपये रह गई है आप इन फ़ोन को अमेज़न और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है यह फ़ोन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड बहतरीन कलर मे उपलब्ध है फ़ोन मे 128 GB स्टोरेज मिलती है

realme Narzo 70 Pro स्पेशफिकेशन्स

फ़ोन मे MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है 50 MP + 8 MP + 2 MP रियर कैमरा मिलता है और 16 mp का फ्रंट कैमरा मिलता है 5000 MAH की बैटरी और 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v14 realme UI पर काम करता है

डिस्प्ले : फ़ोन मे 6.67 इंच की अमोलएड डिस्प्ले मिलती है यह डिस्प्ले 1080×2400 px (FHD+)रिसोलूशन,20:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 395 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है डिस्प्ले मे 600 निट्स ब्राइटनेस और 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है फ़ोन का वजन 195 ग्राम है

कैमरा : फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगा पिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगा पिक्सेल का माइक्रो लेंस मिलता है फ़ोन मे (OIS) फीचर्स और LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है फ़ोन मे सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

बैटरी : फ़ोन मे 5000 MAH की लिपॉलिमर बैटरी मिलती है जो की 67 वाल्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

कनेक्टिविटी :फ़ोन मे 5G सपोर्ट मिलता हैफ़ोन मे wifi 6E, मोबाइल हॉटस्पॉट ब्लूटूथ v5.2, लाउड स्पीकर, स्टेरिओ स्पीकर,ऑडिओ जैक 3.5,फ़ोन की स्क्रीन मे आपकों फिंगर प्रिट सेंसर भी मिलता है

Leave a comment