Infinix Note 40 Pro 5G review in hindi

हेलो दोस्तों इंफीनिक्स एक नया फ़ोन फ़ोन लॉन्च करने वाला है जो की है Infinix Note 40 Pro 5G यह इंफीनिक्स का एक 5G फ़ोन है आज हम आपकों Infinix Note 40 Pro 5G के प्राइस,स्पेसिफिकेशन & फीचर्स के बारे बताएँगे

Infinix Note 40 Pro 5G review in hindi

Infinix Note 40 Pro 5G कब लॉन्च होगा

Infinix Note 40 Pro 5G को 12 अप्रैल को भारतीय बाजार मे लॉन्च किया जायेगा

Infinix Note 40 Pro 5G प्राइस

फ़ोन का प्राइस ₹ 23,990रूपये हो सकता है

Infinix Note 40 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

फ़ोन मे फ़ोन मे MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है जो की फ़ोन को फ़ास्ट और दमदार बनाता है (108 MP + 2 MP + 2 MP) रियर कैमरा और 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है 5000 MAH की बैटरी और 6.78 इंच की डिस्प्ले मिलती है यह फ़ोन एंड्राइड v14 XOS पर काम करता IMG BXM-8-256 ग्राफ़िक्स मिलते है

Infinix Note 40 Pro 5G डिस्प्ले

फोन मे 6.78 इंच की फ्लेक्सीबले अमोलएड डिस्प्ले मिलती है जो की काफ़ी अनोखा बनती है यह डिस्प्ले 1080×2436 px (FHD+) रिसोलूशन 393 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरीला ग्लास सपोर्ट मिलती है डिस्प्ले मे 120 HZ रिफ्रेश रेट मिलता है जो की डिस्प्ले को काफ़ी स्मूथ बनाता है फ़ोन का वजन 180 ग्राम है यह फ़ोन विटेज ग्रीन , टाइटन गोल्ड कलर मे उपलब्ध है यह फ़ोनडस्ट और वाटर प्रूफ है

Infinix Note 40 Pro 5G कैमरा

फ़ोन मे ट्रिपय रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 108 मेगा पिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है इसके साथ ही 2 मेगा पिक्सेल का देपथ कैमरा और 2ही मेगा पिक्सेल का माइक्रो कैमरा मिलता है फ़ोन मे (OIS) फीचर्स भी मिलता है कैमरे मे quad LED फ़्लैश लाइट मिलती है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फ़ोन मे 32 मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है

Infinix Note 40 Pro 5G बैटरी

फ़ोन मे 5000 MAH की बैटरी मिलती है 45 वाल्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है यह फ़ोन 50% सिर्फ 26 मिनट मे हो जाता है टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है

Infinix Note 40 Pro 5G स्टोरेज

फ़ोन मे 8GB RAM और 256 GB UFS2.2 स्टोरेज मिलती है

Infinix Note 40 Pro 5G कनेक्टिविटी

यह फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है फ़ोन मे wifi 5,मोबाइल हॉटस्पॉट,FM radio, स्टीरिओ स्पीकर, लाउड स्पीकर टाइप सी ऑडियो जैक और फ़ोन की डिस्प्ले मे आपकों ऑप्टिकल फिंगर प्रिट सेंसर भी मिलता है

Leave a comment